Home अन्य शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले...

शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले आरोपी श्रेयस जैन को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

34
0

भिलाई: शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले आरोपी श्रेयस जैन को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ 56 लाख रुपए की धोखाधड़ी शिकायत दर्ज हुई थी। इसके अलावा श्रेयस जैन के खिलाफ नेवई थाने में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज है। सुपेला थाना प्रभारी ने बताया कि स्टील सिटी कॉलोनी निवासी निवासी प्रार्थिया गुरमीत धनई ने शिकायत दर्ज कराई थी।

गुरमीत के मुताबिक नेहरू नगर निवासी श्रेयस जैन ने उनके अलावा कई और लोगों को ठगी का शिकार बनाया था। आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए 15 मई को जिला न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया था। लेकिन पीड़ितों ने न्यायालय में परिवाद दायर कर विरोध दर्ज कराया था, जिसकी वजह से उसकी जमानत याचिका खारिज हो गई। सोमवार को वह कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचा था। पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट से रिमांड पर ले लिया है।