Home अन्य नाफीस एप के उपयोग से आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को गलत नाम पता...

नाफीस एप के उपयोग से आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को गलत नाम पता बताकर कर रहा था गुमराह

10
0
Oplus_0

दुर्ग। जितेन्द्र शुक्ला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे एवं अभिषेक झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग शहर एवं चिराग जैन नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग के मार्गदर्शन में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक आकांक्षा पांडेय थाना प्रभारी थाना मोहन नगर के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ते चोरी के अपराधों में अंकुश लगाने प्रयास किया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक 21 05 2024 को प्रार्थी रामनारायण निषाद पिता स्वर्गीय मदन लाल निषाद उम्र 32 साल साकीन वार्ड नंबर 5 6 बघेरा थाना सिटी कोतवाली दुर्ग जिला दुर्ग थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की घटना दिनांक 18 05 2024 को कालीबाड़ी सिंधिया नगर में जगन्नाथ राव के घर काम पर गया था अपने झोले के अंदर खाना डब्बा व मोबाइल को साइकिल के हैंडल में रखकर घर के अंदर काम कर रहा था।

खाना खाने के समय वापस आकर देखा तो साइकिल के हैंडल मे झोले मे रखा मोबाईल नहीं था कोई अज्ञात चोर झोले के अंदर रखा मोबाइल को चोरी कर ले गया था प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मोहन नगर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान संदेही मिलने पर थाना लाकर पूछताछ किया गया जो घटनाकरित करने से इनकार करने लगा चोरी करने की पूर्ण संदेह होने पर नाफीस एप की मदद से आरोपी के लिये फिंगरप्रिंट को एसीसीयु की टीम की सहायता से आरोपी का फिंगरप्रिंट का मिलन किया गया जिससे आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी प्राप्त हुआ।

आरोपी का पूर्व मे 03 आपराधिक रिकॉर्ड होना पता चला जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर घटना दिनांक को उक्त मोबाइल को चोरी करना स्वीकार किया एवं आरोपी के द्वारा पेश करने पर उक्त मोबाइल को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उक्त कार्रवाई में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक आकांक्षा पांडेय थाना प्रभारी थाना मोहन नगर सहायक उप निरीक्षक राजेश पांडेय, प्रधान आरक्षक उत्तम सोनी, संतोष पांडेय, संतोष कुमार शर्मा एवं आरक्षक ओमप्रकाश देशमुख वेदराम बंदे काशीराम बरेठ की विशेष योगदान रहा।

अपराध क्रमांक 235/ 2024 धारा 379 भादवि
नाम आरोपी: बथूला मलैया उर्फ अशोक पिता मदनैया मधुकर उम्र 40 साल निवासी वर्षा देसाई गंज वीरसी वार्ड थाना वर्षा जिला गढ़चिरौली महाराष्ट्र।

जप्त सामग्री- एक रियलमी कंपनी का मोबाइल कीमती करीबन ₹12000