Home देश बाइकर और कार में बैठे दंपत्ति के साथ सड़क पर मचाया बवाल

बाइकर और कार में बैठे दंपत्ति के साथ सड़क पर मचाया बवाल

22
0

बेंगलुरु में एक दर्दनाक रोड रेज की घटना सामने आई है। शहर के रहने वाले अखिल साबू नामक व्यक्ति अपनी पत्नी और तीन साल की बेटी के साथ सरजापुर की मुख्य सड़क पर अपनी कार से यात्रा कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार स्कूटर सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।जानकारी के मुताबिक, यह सड़क दुर्घटना 17 मई की है। साबू ने इस घटना का वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करते हुए मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आईपीएस अधिकारी और कर्नाटक के गृह मंत्री से शिकायत की।वीडियो में देखा जा सकता है सबू की कार सामान्य रफ्तार से चल रही है, तभी बाइकर कार को मोड़ने की कोशिश करता है। इसके बाद दोनों वाहनों की टक्कर हो जाती है। इसके बाद बाइकर अपना हेलमेट उतारता है और कार पर मारता है। बाइकर एक बार फिर हेलमेट का इस्तेमाल करके खिड़की तोड़ देता है। इसके जवाब में सबू कार से उतरता है और बाइकर पर कुछ घूंसे मारता है।