Home राजनीति पीएम मोदी ने स्टार्टअप के लिए बेहतर कारोबारी माहौल देने की प्रतिबद्धता...

पीएम मोदी ने स्टार्टअप के लिए बेहतर कारोबारी माहौल देने की प्रतिबद्धता दोहराई

20
0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत में आज सरनेम मायने नहीं रखता। मायने रखता है, तो सिर्फ कड़ी मेहनत। हमारी सरकार सक्रिय रूप से स्टार्टअप और धन सृजन को प्रोत्साहित करती है। हमें अपने देश के हर हिस्से, खासकर टियर-2 और 3 शहरों में युवा शक्ति पर गर्व है।पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी द्वारा पोस्ट की गई जोमैटो के सीईओ की एक वीडियो क्लिप साझा करते हुए लिखा, आपकी यात्रा वास्तव में प्रेरणादायक है, दीपिंदर गोयल। यह अनगिनत युवाओं को उद्यमशीलता के सपनों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती है। हम स्टार्टअप को फलने-फूलने के लिए सही माहौल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।वीडियो में जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल अपने सामने आने वाली चुनौतियों की चर्चा करते नजर आ रहे हैं। इसमें उन्होंने कहा कि जब जोमैटो शुरू किया था, तो पिता ने कहा था कि तुम जानते हो तुम्हारे पिता कौन हैं। उनके पिता ने सोचा था कि मजबूत पृष्ठभूमि न होने की वजह से वह कभी स्टार्ट-अप नहीं कर पाएंगे। जोमैटो के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल ने अपने जैसे छोटे शहरों के उद्यमियों को पर्याप्त अवसर प्रदान करने के लिए पीएम की सराहना की। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में बहुत कुछ बदल गया है।