Home अन्य ठेकेदार श्रीराम यादव उर्फ मंत्री यादव की हत्या में शामिल तीन आरोपियों...

ठेकेदार श्रीराम यादव उर्फ मंत्री यादव की हत्या में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया

19
0

दुर्ग:इसका बदला लेने के लिए उसके भतीजों ने सोशल मीडिया पर मंत्री यादव को सबक सिखाने का ऐलान किया था। मंगलवार शाम आरोपियों ने गंजपारा में घेरकर उसकी हत्या कर दी। प्रकरण में पुलिस ने आरोपी अक्षत दुबे उर्फ मान्य पिता विजयशंकर दुबे (23 वर्ष) निवासी कादंबरी नगर दुर्ग, शुभम शर्मा पिता ओमप्रकाश शर्मा (25 वर्ष) निवासी आदित्य नगर दुर्ग और वंश राजपूत पिता सतीश राजपूत (19 वर्ष) निवासी गयानगर दुर्ग को पकड़ लिया। इसके अलावा फरार आरोपियों की तलाश जारी है। दुर्ग कोतवाली थाना अंतर्गत मंगलवार रात पॉर्किंग ठेकेदार श्रीराम यादव उर्फ मंत्री यादव की हत्या में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। दरअसल मृतक मंत्री यादव का आरोपियों के चाचा व पूर्व पार्षद अजय दुबे से पुराना विवाद चल रहा था। उसी विवाद में अजय दुबे को पिछले साल दिसंबर में जेल जाना पड़ा था।