Home खेल संजू सैमसन ने बताया कहां फिसला मैच, कहा….

संजू सैमसन ने बताया कहां फिसला मैच, कहा….

18
0

आईपीएल 2024 के क्वालीफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान को हराकर फाइनल में जगह बनाई। राजस्थान रॉयल्स का सफर तीसरे स्थान पर ही समाप्त हो गया। हार के बाद कप्तान संजू सैमसन ने गेंदबाजों की तारीफ की। साथ ही टीम के प्रदर्शन पर संतुष्टि जताई।

संजू सैमसन ने कहा, हमने पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन किया था। हमारे गेंदबाजों का प्रदर्शन तारीफ के योग्य था। दूसरी पारी के दौरान बीच के ओवरों में हमने अच्छा खेल नहीं दिखाया और वहीं मैच हमारे हाथ से निकल गया। दूसरी पारी में पिच बदल गई थी। ओस के नहीं होने के कारण ऐसा हुआ था।

ध्रुव जुरेल और रियान की तारीफ की

संजू ने आगे कहा, पिच में काफी स्पिन था। साथ ही उनके गेंदबाजों ने भी कमाल की गेंदबाजी की। पिछले दो तीन साल से हमारी टीम में कुछ अच्छे युवा खिलाड़ी आए हैं। ध्रुव जुरेल और रियान पराग का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। वह सिर्फ हमारी टीम के लिए नहीं, बल्कि भारतीय टीम के लिए अच्छा क्रिकेट खेल सकते हैं।

139 रन ही बना सकी राजस्थान

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए थे। फाइनल में पहुंचने के लिए राजस्थान को 176 रन बनाने थे। इसके जवाब में राजस्थान 139 रन ही बना सकी। जायसवाल ने 42 और ध्रुव जुरेल ने नाबाद 56 रन की पारी खेली।