Home अन्य नाली चौड़ी करने के साथ ही पानी डायवर्ट करने नया नाला बनाया...

नाली चौड़ी करने के साथ ही पानी डायवर्ट करने नया नाला बनाया जा रहा

20
0

बांसटाल से शहीद स्मारक के सामने जीई रोड पर बारिश के दिनों घुटनों तक भरने वाले पानी की समस्या खत्म करने नाली चौड़ी करने के साथ ही पानी डायवर्ट करने नया नाला बनाया जा रहा है। इससे नाले के जरिए पानी सड़क की दूसरी तरफ पहुंचकर आसानी से बहकर निकल जाएगा। अभी तीन-चार दिन काम चलेगा।

इस दौरान शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक की ओर जाने वाली सड़क बंद रहेगी। जयस्तंभ चौक की ओर जाने वाले ट्रैफिक को सड़क के दूसरे हिस्से से गुजारा जा रहा है। यानी एक सड़क को टू-वे बनाया गया है। इससे यहां जाम की​ स्थिति भी बन रही है। जोन 4 के ईई पद्माकर श्रीवास ने बताया कि 3 से 4 दिनों में पाइप लाइन डालने का काम पूरा हो जाएगा।