Home अन्य गांव के खेत में टहलता दिखा तेंदुआ, गर्मी के चलते हीट स्ट्रोक...

गांव के खेत में टहलता दिखा तेंदुआ, गर्मी के चलते हीट स्ट्रोक का हुआ शिकार, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

38
0

कोरबा में कटघोरा वन मंडल की ऐतमा वन परिक्षेत्र के ग्राम कोनकोना में तेंदुआ खेत पर टहलते और आराम करते नजर आया। जब ग्रामीणों की नजर इस पर पड़ी तब इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गांव वालों को आसपास जाने से मना किया गया। ग्रामीणों की माने तो सुबह 9:00 बजे लगभग ग्रामीण खेत में काम करने जा रहे थे इस दौरान अचानक उनकी नजर पड़ी और वह डरे सहमे वापस गांव पहुंचे और इसकी जानकारी गांव वालों को दी गई।
कटघोरा डीएफओ निशांत कुमार ने बताया की बिलापसुर कानन पेंडारी आई हुई टीम में डॉक्टर को भी बुलाया गया था जहा गया कि तेंदुआ भीषण गर्मी के चलते हीट स्ट्रोक का शिकार हो गया है और बीमार है जिसके चलते वह आराम से चल फिर रहा था। सुबह 9:00 बजे से सूचना ग्रामीणों के द्वारा मिली जहां मौके पर पहुंच बिलासपुर से टीम बुलाकर तेंदुए को पकड़ा गया है जहां उच्च अधिकारी को निर्देश पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
आपको बता दें कुछ दिनों पहले ही कटघोरा वन परिक्षेत्र के एमा नगर में तेंदुआ का हत्या का मामला सामने आया था जिसमें पिता पुत्र समेत एक अन्य आरोपी कटघोरा वन विभाग की हत्थे चढ़े थे इसके बाद से लगातार वन विभाग इस इलाके में तेंदुए पर नजर रखी हुई थी बताया जा रहा है किस क्षेत्र में और भी तेंदुए देखे गए हैं जिसके लिए वन विभाग नजर रखी हुई है और वही जगह-जगह कैमरे भी लगाया गया है ताकि समय रहते उन्हें उसकी जानकारी हो सके।