Home देश भाजपा उम्मीदवार प्रणत टुडू पर हमला

भाजपा उम्मीदवार प्रणत टुडू पर हमला

67
0

पश्चिम बंगाल में जारी मतदान के बीच झारग्राम लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रणत टुडू पर हमला किया गया। इस हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, “हमें कल जानकारी मिली थी कि भाजपा मतदाताओं को मोंगलापोटा के मतदान केंद्र में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है। हम यहां यही देखने आए थे, कि क्या दिक्कत है। यहां 200 लोगों ने हमपर लाठियों, पत्थरों और हथियारों से हमला करने लगे। केंद्र बल वहां मौजूद नहीं थे। पुलिस की तरफ से हमें कोई सुरक्षा नहीं दी गई। ममता बनर्जी राज्य में सीएए लागू होने देना नहीं चाहती है। वह देश को पाकिस्तान बना देगी।”