Home राजनीति लोकसभा के छठे चरण में 63.36 प्रतिशत हुआ मतदान

लोकसभा के छठे चरण में 63.36 प्रतिशत हुआ मतदान

66
0

शनिवार को हुए लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 63.36 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। चुनाव आयोग ने रविवार को अपडेट आंकड़ा जारी किया। वैसे छह चरणों के मतदान में अब तक 20 मई को हुए पांचवें चरण की वोटिंग में सबसे कम 62.2 प्रतिशत मतदान हुआ है। सातवें और अंतिम चरण का मतदान अब एक जून को होगा।छठे चरण में शनिवार को आठ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेश की 58 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ था। इसमें उत्तर प्रदेश की 14 सीटों के अलावा, हरियाणा की सभी 10, बिहार व बंगाल की आठ-आठ, दिल्ली की सभी सात, ओडिशा की छह, झारखंड की चार सीटों के अलावा केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट शामिल रही। 2019 के आम चुनाव में छठे चारण में सात राज्यों की 59 सीटों पर 64.40 प्रतिशत मतदान हुआ था।