Home अन्य कांकेर समेत पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी,गर्मी के चलते...

कांकेर समेत पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी,गर्मी के चलते लू की चपेट में आने से यूपी के ट्रक ड्राइवर की मौत

16
0

जानकारी के अनुसार, ड्राइवर भीषण गर्मी में लगातार दो दिनों से ट्रेवल कर रहा था। दो दिन बाद विशाखापटनम से कांकेर जिले के चारामा क्षेत्र के डामर प्लांट पहुंचने के बाद प्लांट में उसकी तबीयत बिगड़ गई। जिसे तत्काल चारामा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया था, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। कांकेर समेत पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी है। गर्मी के चलते लू की चपेट में आने से यूपी के ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। चारामा क्षेत्र में विशाखापट्टनम से डामर लेकर पहुंचा था। इस मामले की पुष्टि सीएमएचओ डॉ. अविनाश खरे ने की है।