Home अन्य कृषि महाविद्यालय मर्रा में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया

कृषि महाविद्यालय मर्रा में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया

21
0

मर्रा /पाटन / संत विनोबा भावे कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र मर्रा पाटन दुर्ग में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के द्वारा मनाया गया।
कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.ओ.पी. परगनीहा के निर्देश पर कार्यक्रम का नेत्तृत्व डॉ. सुशीला एवं डॉ. प्रशांत कुमार के द्वारा किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति हेतु प्रेरित कर नशा के दुष्परिणामों को विस्तार से बताया गया !
उन्होंने कहा वैश्विक तंम्बाकू महामारी और इसके कारण होने वाली रोकथाम योग्य मृत्यु और बीमारी की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए किया गया था! भारत में हर साल लगभग 13.5 लाख लोग तम्बाकू के सेवन तथा इससे होने वाले केंसर आदि बीमारी से मौत होते है!तम्बाकू भारत में होने वाली मौतों का सबसे बड़ा कारण है! आयोजन का उद्देश्य भावी पीढ़ियों की रक्षा करना और तम्बाकू की खपत की निरंतर कमी सुनिश्चित करना है!
कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में विद्यार्थियों द्वारा नशा मुक्ति के सुझाव दिए गए।