Home अन्य सरगुजा जिले के लखनपुर में नेशनल हाइवे के किनारे पुष्पवाटिका में मंगलवार...

सरगुजा जिले के लखनपुर में नेशनल हाइवे के किनारे पुष्पवाटिका में मंगलवार सुबह युवक का शव पड़ा मिला

18
0

जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाइवे 130, अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्यमार्ग में लखनपुर के तालाब के पास बने पुष्पवाटिका में सुबह युवक का शव पड़ा मिला। मार्निंग वाक पर निकले लोगों ने युवक का शव पड़ा देख सूचना पुलिस को दी। युवक की शिनाख्त रजपुरी निवासी रामनारायण गोंड़ (32) के रूप में की गई है। सरगुजा जिले के लखनपुर में नेशनल हाइवे के किनारे पुष्पवाटिका में मंगलवार सुबह युवक का शव पड़ा मिला। युवक की हत्या गला घोंटकर किए जाने के सबूत मिले हैं। पुलिस ने युवक की शिनाख्त के बाद कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है, जो उनके साथ सोमवार शाम घूमते देखे गए थे। जांच के लिए मौके पर फारेंसिक एक्सपर्ट एवं डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची।