Home अन्य लोकसभा चुनाव के तहत छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर मंगलवार देर रात...

लोकसभा चुनाव के तहत छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर मंगलवार देर रात परिणाम घोषित हो गए

22
0

लोकसभा चुनाव के तहत छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर मंगलवार देर रात परिणाम घोषित हो गए। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार रात 8 बजे तक 11 सीटों में से कांग्रेस को एक और भाजपा को 10 सीटों पर जीत मिली है। इस तरह भाजपा फिर से 2004, 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव का इतिहास दोहराने में सफल होती दिख रही है।

उन चुनावों में भाजपा के खाते में 10-10 सीटें आई थीं। 2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजों की तुलना में इस बार भाजपा को एक सीट का फायदा मिला है। जबकि पिछले चुनाव के मुकाबले कांग्रेस के हाथ से बस्तर निकल गया है। वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल राजनांदगांव से हार गए हैं। हालांकि, हर बार सांसद बदलने वाली कोरबा सीट के इतिहास को बदलते हुए कांग्रेस फिर से यहां जीतने में सफल रही है।