Home अन्य बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के दोरना गांव में एक सनकी...

बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के दोरना गांव में एक सनकी युवक ने पैसे के लिए अपने पिता और भाभी पर पेट्रोल डाल दिया

19
0

पुलिस ने बताया कि दूसरे बेटे सुखना ने पिता जगदीश बरगाह और पत्नी यशोदा को मिशन अस्पताल अंबिकापुर में लाकर एक जून को भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान जगदीश की दो दिन बाद सोमवार को मौत हो गई। मामले में अंबिकापुर पुलिस ने जीरो में प्रकरण दर्ज कर शंकरगढ़ थाने को भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक जगदीश के दो बेटे सुखना और जगदेव हैं। जगदीश ने कुछ जमीन बेची है। इससे मिली राशि में से जगदेव आधा हिस्सा मांग रहा था। बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के दोरना गांव में एक सनकी युवक ने पैसे के लिए अपने पिता और भाभी पर पेट्रोल डाल दिया। पास में गैस चूल्हा जल रहा था। इससे आग भभकी और युवक के पिता और भाभी इसकी चपेट में आ गए। घटना के बाद युवक वहां से भाग गया। घर में रहे दूसरे बेटे ने लोगों की मदद से किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक दोनों झुलस चुके थे।