Home अन्य डिलिवरी करा नवजात को गायब करने के मामले में पुलिस ने फरार...

डिलिवरी करा नवजात को गायब करने के मामले में पुलिस ने फरार तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

17
0

नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर गर्भवती करने और फिर डिलिवरी करा नवजात को गायब करने के मामले में पुलिस ने फरार तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला करंजी पुलिस चौकी क्षेत्र का है। मामले में आरोपी राजकमल और उसकी मां लीलावती को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर ​​जेल भेज दिया था। वहीं आरोपी का भाई बरौल निवासी 24 वर्षीय नीलकमल उर्फ सोनू पिता शंकर फरार था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर नाबालिग के डेढ़ वर्षीय बेटे को भी बरामद कर लिया है।

करंजी पुलिस ने बताया कि चौकी क्षेत्र की नाबालिग ने दो जून को चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि राजकमल पिता शंकर पनिका ने उसे डेढ़ साल पहले शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। गर्भवती होने पर आरोपी राजकमल, उसके भाई नीलकमल और उसकी मां ने 9 जनवरी 2023 को मिशन अस्पताल अंबिकापुर में ले जाकर उसकी डिलिवरी कराई।