Home अन्य छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को...

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

14
0

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने पहले नाबालिग से दोस्ती की, प्यार के जाल में फंसाया, फिर रेप किया। जब वो 7 महीने की गर्भवती हुई तो परिजनों को इसकी जानकारी मिली। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी कैलाश नेताम कोंडागांव का रहने वाला है। इसी इलाके की एक नाबालिग के साथ इसकी किसी माध्यम से पहचान हुई थी। दोनों बातचीत करते थे। युवक ने पहले उससे दोस्ती की। फिर उसे अपने प्यार के जाल में फंसा लिया। जिसके बाद जब लड़की के घर में कोई नहीं रहते थे तो वह उसके घर आता-जाता रहता था।