Home अन्य जांजगीर-चांपा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बाइक चोरी करने वाले 2...

जांजगीर-चांपा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बाइक चोरी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

56
0

जांजगीर-चांपा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बाइक चोरी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों से चोरी की एक-एक बाइक बरामद की गई है। उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे।

दरअसल, शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में दुकान के बाहर पार्किंग में खड़ी कर युवक दुकान में गया था। जब वापस आया तो बाइक नहीं थी। अज्ञात चोरों ने बाइक पार कर दिया था। पुलिस को सूचना मिली कि भटगांव थाना क्षेत्र में बाइक बेचने के लिए एक युवक ग्राहक की तलाश कर रहा था। इस बीच घेराबंदी कर रमेश जांगडे (21) को पकड़ा गया, जो कि पामगढ़ थाना क्षेत्र के भदरा का निवासी है। उसके पास से चोरी की बाइक बरामद की गई है।