Home अन्य भिलाई (आईआईटी) इस बार आवारा कुत्तों को लेकर चर्चा में

भिलाई (आईआईटी) इस बार आवारा कुत्तों को लेकर चर्चा में

24
0

मेशा नए शोध और आविष्कार के लिए चर्चित में रहने वाला भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, भिलाई (आईआईटी) इस बार आवारा कुत्तों को लेकर चर्चा में है। आईआईटी कैंपस में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी को लेकर आईआईटी प्रबंधन ने भिलाई नगर निगम से आग्रह किया था कि कुत्तों की नसबंदी करके इन्हें यहीं वापस छोड़ दिया जाए। इसके बाद निगम की टीम आई और कैंपस में घूम रहे 9 कुत्तों को पकड़कर अपने साथ ले गई।

नसबंदी के बाद इनमें से 8 कुत्तों को टीम वापस छोड़ तो गई, लेकिन इनमें से 4 कुत्ते मर गए। जबकि एक कुत्ता कहां गया, इसकी कोई जानकारी नहीं है। आईआईटी प्रबंधन ने उस कुत्ते के बारे में पूछा तो निगम इसका कोई जवाब नहीं दे पाया। अब मामला दिल्ली तक पहुंच गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने इसकी पूरी जानकारी मांगी है। इसके बाद निगम के अफसरों में अफरा-तफरी मच गई और निगम का अमला अब उस लापता कुत्ते की तलाश में जुट गया है।