Home अन्य पं. रविशंकर शुक्ल मार्केट में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम ही...

पं. रविशंकर शुक्ल मार्केट में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही

14
0

भिलाई: छावनी थाना से मात्र आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित वार्ड 38 पावर हाउस पं. रविशंकर शुक्ल मार्केट में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि रात के समय मंदिर के सामने लगे हुए लोहे के टेंट के पाइप और पेड़ों के सुरक्षा के लिए लगाए गए लोहे के ट्री गार्ड तक को चोरी कर ले जा रहे हैं। चोरी की सामान को रात के समय लगातार चोरों द्वारा खुलेआम हाथों में लेकर रेलवे क्षेत्र के खुले हुए जगहों से रेलवे लाइन पार कर ले जाया जा रहा है।

इसे लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सुमनशील ने रेलवे प्रशासन द्वारा रेलवे की जमीन को बंद करने के लिए दीवार निर्माण के कार्य को आधा अधूरा छोड़े जाने के अलावा रेलवे लाइन के पास अवैध रूप से कबाड़ का कार्य संचालित होना बताया है। मार्केट के कुछ व्यापारियों द्वारा शॉप नंबर 8 दुकान के सामने रेलवे जमीन की खुले हुए गली को लोहे के ग्रिल और दीवार जोड़कर आवागमन के रास्ते को बंद किया गया। साथ ही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने मार्केट के व्यापारी व स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन से दीवार के लिए आधा अधूरे छोड़े गए कार्य को पूर्ण, रेलवे जमीन पर संचालित अवैध कबाड़ियों को हटाने की मांग की है। इस दौरान रविशंकर शुक्ल मार्केट व्यापारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कौशिक, दीपक शर्मा, गणेश, मोहन रेड्डी, सुखविंदर सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।