Home अन्य ग्राम घुघवा (ज) के ग्रामीणों ने बुधवार को तहसील कार्यालय के सामने...

ग्राम घुघवा (ज) के ग्रामीणों ने बुधवार को तहसील कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर शासकीय भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए मांग

17
0

पाटन: ग्राम घुघवा (ज) के ग्रामीणों ने बुधवार को तहसील कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर शासकीय भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि शासकीय भूमि पर अतिक्रमण िकया गया है, हम इसे हटाने की मांग कर रहे है। लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही है।

इससे पहले भी उसी भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर ग्रामीण सैकड़ो की संख्या में तहसीलदार कार्यालय पहुंचे थे और तहसीलदार मीना साहू को ज्ञापन सोपा था। लेकिन ज्ञापन देने के बाद भी किसी तरह का कार्रवाई नहीं होने से एक बार फिर ग्रामीण तहसील कार्यालय पहुंचे। इसके अलावा ग्रामीणों ने बताया कि वहां पर सैकड़ो की संख्या में पेड़ कटाई कर मिट्टी खुदाई किया गया हैं। उसकी शिकायत पूर्व में भी किया जा चुका हैं। आरआई, पटवारी द्वारा नापकर अतिक्रमण भी सिद्ध किया जा चुका हैं, इसके बावजूद अब-तक इस पर किसी भी प्रकार की न तो कोई कार्रवाई हुई है न ही अतिक्रमण हटाया गया है। ग्रामीणों ने आगे बताया कि राजस्व निरीक्षक द्वारा जो नाप किया वह भी संतोष जनक नहीं था।

तहसीलदार को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग तहसीलदार मीना साहू से मुलाकात करने बड़ी संख्या में ग्रामीण एक साथ कार्यालय में पहुंचे गए। इसके बाद जब तहसीदार से गांव के लोग चर्चा कर रहे थे। उसी समय ग्रामीण काफी आक्रोशित नजर आए। ग्रामीण महिलाओं का कहना है की लगातार गांव में अतिक्रमण बढ़ रहा है। राजधानी रायपुर के नजदीक होने के कारण भू माफियाओं का दखल गांव में बढ़ता जा रहा है। वहीं अतिक्रमण नहीं हटाने के कारण अन्य लोग में शासन के बेस कीमती जमीन पर नजर रखे हुए है।