Home खेल भारतीय महिला टीम : साउथ अफ्रीका टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग...

भारतीय महिला टीम : साउथ अफ्रीका टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया

31
0

भारतीय महिला टीम (IND W) और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम (SA W) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज आखिरी वनडे मैच खेला जा रहा है।इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया।हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले ही इस सीरीज पर कब्जा कर लिया है। भारतीय महिला टीम ने पहले ही शुरुआती दोनों मैचों में जीत हासिल की है।पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने 143 रन से साउथ अफ्रीका को मात दी थी, जबकि दूसरे वनडे मैच में भारत को कड़ा संघर्ष करना पड़ा था और उस मैच को भारत ने 4 रन के करीबी अंतर से अपने नाम किया। ऐसे में अब हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम की नजरें क्लीन स्वीप करने पर होगी। वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम तीसरा वनडे मैच जीतकर अपनी लाज बचाना चाहेगी।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, प्रिया पुनिया, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल

दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस, मारिजैन काप्प, नादिन डी क्लार्क, नोंडुमिसो शंगासे, मीके डी रिडर (विकेट कीपर), तुमी सेखुखुने, नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका

पारी के 43वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने नादिन डी क्लार्क को बोल्ड किया। इस दौरान नादिन 46 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 26 रन बनाकर पवेलियन लौटी। इसके बाद अगली गेंद पर दीप्ति ने नॉनकुलुलेको म्लाबा को बोल्ड किया। 43 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 178/8 रहा।