Home खेल सेमीफाइनल की हार के बाद टूटे राशिद खान,कहा…..

सेमीफाइनल की हार के बाद टूटे राशिद खान,कहा…..

19
0

T20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को साउथ अफ्रीका के हाथों 9 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान की टीम साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के आगे ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. अफगानिस्तान 11.5 ओवर में सिर्फ 56 रन पर ढेर हो गई. जवाब में साउथ अफ्रीका ने 8.5 ओवर में ही 60 रन बनाकर मैच जीत लिया. इस हार के बाद कप्तान राशिद खान समेत टीम के सभी खिलाड़ियों के चेहरे मुरझाए नजर आए. राशिद खान ने कहा कि इस हार को पचा पाना बेहद मुश्किल है.

क्या बोले राशिद?

राशिद खान ने मैच के बाद कहा, ‘एक टीम के रूप में हमारे लिये यह कठिन था. हमने बेहतर प्रदर्शन किया होता, लेकिन हालात ने हमारा साथ नहीं दिया. टी20 क्रिकेट यही है, जिसमें आपको हर परिस्थिति के अनुरूप ढलना होता है.’ राशिद का मानना है कि उनकी टीम ने इस टूर्नामेंट से काफी कुछ सीखा है. उन्होंने कहा, ‘हमारे लिये यह शुरूआत भर है. हमारे भीतर किसी भी टीम को हराने का आत्मविश्वास आ है. हमें प्रोसेस पर ध्यान देना है. हमने यहां से बहुत कुछ सीखा है.’