Home अन्य रायपुर की एक महिला इंस्पेक्टर को ACB ने घूस लेते पकड़ लिया

रायपुर की एक महिला इंस्पेक्टर को ACB ने घूस लेते पकड़ लिया

25
0

रायपुर की एक महिला इंस्पेक्टर को ACB ने घूस लेते पकड़ लिया। शुक्रवार शाम महिला अफसर को टीम कैश लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। दहेज की शिकायत दर्ज करने और कार्रवाई करने के एवज में TI वेदवती दरियो ने रिश्वत मांगी थी।

मामला रायपुर के महिला थाने का है। इस थाने की प्रभारी टाउन इंस्पेक्टर (TI) वेदवती दरियो ACB की कार्रवाई में ट्रैप हो गईं। वे 20 हजार रुपए लेते हुए अपने थाने में बैठी थीं, तभी एंटी करप्शन ब्यूरो के अफसरों ने उसे पकड़ लिया। महिला अफसर से ACB की टीम ने रात 8 बजे से देर रात 1 बजे तक पूछताछ की। इसके बाद दरियो को अपने साथ लेकर रवाना हो गई।