Home अन्य रायपुर में पति ने अपनी पत्नी से बातचीत करने से नाराज होकर...

रायपुर में पति ने अपनी पत्नी से बातचीत करने से नाराज होकर एक युवक के पेट में चाकू घोंप दिया

54
0

रायपुर में पति ने अपनी पत्नी से बातचीत करने से नाराज होकर एक युवक के पेट में चाकू घोंप दिया। युवक लहूलुहान हालात में दौड़ते हुए पास के ही एक खेत में छिप गया, जिससे उसकी जान बच गई।मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है।

प्रार्थी इशरत खान ने पुलिस को बताया कि शनिवार को कौशिक राणा, हिरावन साहू, पारथ साहू और अन्य मजदूर साइट पर काम कर रहे थे। इस दौरान कौशिक राणा स्टोर रूम के अंदर गया। पीछे से ही हिरावन साहू और पारस साहू ने उसे आकर पकड़ लिया। हिरावन ने कौशिक को कहा कि वह उसकी पत्नी से क्यों बातचीत करता है। इस बात पर दोनों के बीच बहसबाजी होने लगी।

जेब से निकाला चाकू और मार दिया

इस दौरान हिरावन ने अपनी जेब पर रखे चाकू से कौशिक राणा पर अटैक कर दिया, जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया। पारस साहू ने भी ईट उठाकर कौशिक के सिर पर दे मारा, जिससे वो भागने लगा। इस बीच साइट पर काम कर रहे अन्य लोगों ने बीच बचाव किया।

खेत मे छिपकर बचाई जान

हमले के बाद गंभीर रूप से घायल कौशिक सड़क पर दौड़ते हुए पास ही स्थित खेत पर जाकर छिप गया। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने घटना में कुछ घंटों के भीतर मूल रूप से बलौदाबाजार के रहने वाले हिरावन साहू और पारस साहू को गिरफ्तार कर लिया है।