Home अन्य बटराली में आयोजित महा वृक्षारोपण कार्यक्रम में सांसद विधायक ने रोपे पौधे

बटराली में आयोजित महा वृक्षारोपण कार्यक्रम में सांसद विधायक ने रोपे पौधे

42
0

 

कोंडागांव :”एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत शनिवार को बटराली में महा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सांसद श्री कांकेर सांसद श्री भोजराज नाग, विधायक श्री नीलकंठ टेकाम शामिल हुए और पौधरोपण किया।

इस अवसर पर सांसद श्री भोजराज ने कहा कि पेड़ लगाना पुण्य का काम है, इसलिए पेड़ सभी को लगाना चाहिए। विधायक श्री नीलकंठ टेकाम ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु पेड़ लगाना सभी का कर्तव्य है।

इस अवसर पर केशकाल वनमण्डलाधिकारी श्री गुरूनाथन एन., केशकाल के अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री अंकित चौहान, उप वनमण्डलाधिकारी केशकाल श्रीमती सुषमा जे नेताम, सहित सभी वन कर्मचारी एवं ग्रामीणों द्वारा ” एक पेड़ माँ के नाम” से आम, नीम, काजू,आंवला इत्यादि 300 पौधों का रोपण किया गया।