Home अन्य छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में पति के दाह संस्कार के बाद पत्नी लापता

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में पति के दाह संस्कार के बाद पत्नी लापता

80
0

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में पति के दाह संस्कार के बाद पत्नी लापता है। उसका चश्मा, साड़ी और चप्पल चिता के पास ही मिले हैं। इसके बाद महिला के बेटे का कहना है कि उसकी मां पिता के साथ चिता में जलकर सती हो गई है। मामला चक्रधर थाना क्षेत्र का है।

मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। इसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं। फिलहाल पुलिस महिला की गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। अभी तक महिला के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है।

जयदेव गुप्ता की कैंसर की वजह से हुई मौत

चिटकाकानी में रहने वाले जयदेव गुप्ता (65) की कैंसर की वजह से रविवार को मौत हो गई। इसके बाद शाम करीब 5 बजे उनके शव का अंतिम संस्कार किया गया। रात करीब 11 बजे परिजनों ने देखा तो जयदेव की पत्नी गुलापी गुप्ता (57) घर से गायब थीं।

इस पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। काफी ढूंढने के बाद परिजन आशंका के चलते श्मशान घाट पर पहुंचे। वहां जयदेव की चिता के पास ही गुलापी का सामान पड़ा हुआ था। ऐसे में परिजनों का कहना है कि महिला की पति की चिता में जल कर मौत हुई है।