Home अन्य छत्तीसगढ़ के तिल्दा-नेवरा के खरोरा थाना क्षेत्र में जड़ी बूटी विक्रेता और...

छत्तीसगढ़ के तिल्दा-नेवरा के खरोरा थाना क्षेत्र में जड़ी बूटी विक्रेता और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट का मामला सामने आया

20
0

छत्तीसगढ़ के तिल्दा-नेवरा के खरोरा थाना क्षेत्र में जड़ी बूटी विक्रेता और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। चार लोगों ने मिलकर जड़ी बूटी विक्रेता के घर में घुसकर मारपीट की। घटना 15 जुलाई की है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपियों ने पीड़ित के घर का दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया और परिवार के सदस्यों से भी मारपीट की। पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जुलूस भी निकाला।

‘निलजा का डॉन हूं, मेरी बात मानेगा वहीं निलजा में रहेगा’

पीड़ित अजय मंडावी (24) खरोरा थाना क्षेत्र के निलजा का रहने वाला है। पीड़ित ने बताया कि वह जड़ी बुटी बेचने का काम करता है। उसकी कमाई से गोपाल उईके, राज उईके, बिसेन मंडावी और विकास उईके जलते हैं और बोलते है कि निलजा का डॉन हूं, मेरी बात मानेगा वहीं निलजा में रहेगा।