Home अन्य छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में पुलिस को एक और सफलता मिली

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में पुलिस को एक और सफलता मिली

11
0

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में पुलिस को एक और सफलता मिली है। भारी मात्रा में नक्सलियों की डंप सामग्री को सुरक्षाबलों ने बरामद किया है। कोंडागांव और कांकेर के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर टीम सर्चिंग पर निकली थी।

सूचना मिली कि जिला कांकेर और कोंडागांव के सीमावर्ती ग्राम उसेली, अड़ेंगा, राजपुर, डुवाल, कुदालवाही और आसपास क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति बनी हुई है। जिला कांकेर और कोंडागांव की डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली।

कैंप छोड़ कर भाग निकले नक्सली

कुदालवाही पहाड़ी पहुंचने से पहले नक्सलियों को पुलिस की भनक लग गई। नक्सली आनन-फानन में अपना कैंप छोड़ कर भाग निकले। कैंप से भारी मात्रा में विस्फोटक और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया है।