Home अन्य रायपुर मेयर एजाज ढेबर पर FIR हुई

रायपुर मेयर एजाज ढेबर पर FIR हुई

11
0

रायपुर मेयर एजाज ढेबर पर FIR हुई है। 24 जुलाई को हुए कांग्रेस के आंदोलन को लेकर एजाज ढेबर, आशीष द्विवेदी समेत कई कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज किया गया है। आरोप है बिना अनुमति विधानसभा घेराव के लिए रास्ता बाधित किया गया। साथ ही पुलिस से गाली-गलौच और मारपीट की गई।

FIR के मुताबिक, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शासन की अनुमति के बगैर विधान सभा घेराव करने के लिए रास्ता बाधित किया। आंदोलन के दौरान लाउड स्पीकर के माध्यम से शांति व्यवस्था बनाए रखने,भीड़ को गैर कानूनी करार देने के बावजूद, ड्यूटी पर उपस्थित पुलिस बल के साथ बदसलूकी की गई।

सरकारी काम में बाध डालने पर थाना सिविल लाइन में धारा 191(2), 296 समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर जांच में लिया गया है।