Home छत्तीसगढ़ जन मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार,पुलिस पार्टी पर हमला की घटना में था शामिल

जन मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार,पुलिस पार्टी पर हमला की घटना में था शामिल

302
0

जन मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार,पुलिस पार्टी पर हमला की घटना में था शामिल।

माओवादी पर 10 हजार का ईनाम उद्घोषित है।

बीजापुर-बीजापुर जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 22.10.2020 को थाना फरसेगढ़ से पुलिस पार्टी द्वारा एमसीपी के दौरान थाना फरसेगढ़ के माओवादी अपराध में शामिल माओवादी मिलिशिया सदस्य संजय बेड़जा उम्र 21 वर्ष निवासी कोपनझर्री थाना फरसेगढ़ को पकड़ा गया।

पकड़ा गया माओवादी थाना फरसेगढ़ क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 07.12.2017 को आलवाड़ा के जंगलों मे पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर हमले करने एवं दिनांक 28.7.2020 को गुमनेर के जंगल में पुलिस पार्टी पर हमला की घटना में शामिल था।पकड़े गये माओवादी पर पुलिस अधीक्षक बीजापुर की ओर से 10,000/- का ईनाम उद्घोषित है।
थाना फरसेगढ़ द्वारा पकड़े गये माओवादी की विधिवत गिरफ्तारी उपरान्त आज दिनांक 23.10.2020 को न्यायीक रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर पेश किया गया ।