Home अन्य छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में मंगलवार दोपहर शराब पीने से 3 साल की...

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में मंगलवार दोपहर शराब पीने से 3 साल की बच्ची की मौत हो गई

45
0

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में मंगलवार दोपहर शराब पीने से 3 साल की बच्ची की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्ची ने खेल-खेल में पी लिया। मां के पास जाकर बोली नहला दो और बेहोश हो गई। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। वहां से अंबिकापुर रेफर किया गया, लेकिन बच्ची की जान नहीं बच सकी। मामला त्रिकुंडा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम बैकुंठपुर निवासी राम सेवक की 3 साल की बेटी सरिता सोमवार सुबह घर पर ही खेल रही थी। वहीं पास में सविता की मां काम कर रही थी। बच्ची खेलते हुए अपनी दादी के कमरे में पहुंच गई। वहां मेज पर शराब की बोतल और गिलास रखा था। बच्ची ने बोतल उठाई और पानी समझकर शराब पी गई।