Home अन्य छत्तीसगढ़ के कोरबा में भाजपा के एक नेता ने अस्पताल में घुसकर...

छत्तीसगढ़ के कोरबा में भाजपा के एक नेता ने अस्पताल में घुसकर प्रबंधक की पिटाई कर दी

27
0

छत्तीसगढ़ के कोरबा में भाजपा के एक नेता ने अस्पताल में घुसकर प्रबंधक की पिटाई कर दी। भाजपा नेता ने पहले थप्पड़ मारा और फिर दोनों के बीच हाथापाई हुई। इसका वीडियो भी सामने आया है। दोनों पक्षों ने FIR दर्ज कराई है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, कुसमुंडा निवासी ओम प्रकाश यादव की बहू सुनीता यादव को पेट दर्द की शिकायत पर जेपी सर्जिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान परिजनों ने कुछ रुपए जमा कराए गए। जांच के बाद कहा गया कि मरीज का अपेंडिक्स का ऑपरेशन करना पड़ेगा। इसके बाद किसी तरह व्यवस्था कर 30 हजार और जमा किया गया।

अस्पताल प्रबंधन ने ऑपरेशन से किया इनकार

भाजपा मंडल महामंत्री मनीष मिश्रा ने बताया कि ओम प्रकाश उनके परिचित हैं। रुपए जमा कराने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने हालत गंभीर होने की बात कहकर ऑपरेशन से इनकार कर दिया। कहा गया कि आप लोग सामने खड़े रहेंगे, तब ऑपरेशन किया जाएगा। मरीज के परिजनों ने मुझसे संपर्क किया।