Home Uncategorized जमीदोज हो चुके लाशों के मिलने से क्या खुलेंगे रहस्य?? Uncategorized जमीदोज हो चुके लाशों के मिलने से क्या खुलेंगे रहस्य?? By NEWSDESK - October 25, 2020 195 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp जमीदोज हो चुके लाशों के मिलने से क्या खुलेंगे अनेक रहस्य ??कोंडागांव:कोंडागांव जिले के केशकाल जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले धनोरा क्षेत्र से निरंतर किशोरियों के आत्महत्या की घटनाएं एक-एक करके सामने आ रहे हैं आज फिर हिचका ग्राम में जमी दोज लाश को प्रशासन ने शव परीक्षण करने वापस कब्र से निकलापूरा विश्व आज कोविड-19 कोरोनावायरस जैसी महामारी के प्रकोप से जूझ रहा है इससे बचने की जद्दोजहद में लगा हुआ है मास्क सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों की कड़ाई से पालन कर रहे हैं मगर वहीं दूसरी ओर सामूहिक बलात्कार अपहरण आत्महत्या फिरौती अवैध वसूली जैसे घटनाएं भी बड़ी तेजी से घट रही हैथाना धनोरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हिचका में आज दो महीने पूर्व एक नाबालिक ने घर के पीछे आंगन में फासी लगा कर जान दे दिया था परिजनों ने शव को उतार बगैर थाना में जानकारी के ग्राम के ही श्मशान घाट में दफना दिया मीडिया द्वरा ग्राम ओडागाव केश के खुलासे के बाद इस ग्राम में भी लोगो द्वरा जांच करने की बात कही जिस पर आज पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अमित पटेल व नायाब तहसीलदार क्षमा यदु के उपस्थिति में शव को बाहर निकाला गया जहाँ स्वास्थ्य अमला उपस्थित थाशव का परीक्षण करने समुदायक स्वास्थ केंद्र धनोरा लाया गया अनुभागीय अधिकारी पुलिस अमित पटेल ने बताया कि थाने में केश दर्ज कर लिया गया था जिसके बाद अनुभागीय अधिकारी राजस्व के अनुमति से आज शव को कब्र से निकाला गया है साथ ही केश की जांच चल रही है दोषियों पर कार्यवाही की जाएगीसरपंच ग्राम पंचायत हिचका मनीराम मण्डावी ने बताया कि शव को पेड़ से उतारने के बाद परिजनों को पुलिस में सूचना देने को कहा गया था किंतु उन्होंने बताया कि 15 वर्षीय नाबालिक को देवी प्रकोप आया करता था जिसको लेकर उसने फासी लगाया है जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया।