Home अन्य छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ इलाके में करैत सांप के काटने...

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ इलाके में करैत सांप के काटने से 5 साल के बच्चे की मौत हो गई

74
0

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ इलाके में करैत सांप के काटने से 5 साल के बच्चे की मौत हो गई। सोमवार की रात खाना खाने के बाद पलंग पर सो रहा था, तभी उसकी मां को सांप के होने का अहसास हुआ और आंख खुल गई। बेटे​​​​​​ गुरप्रित अगरिया के पेट को देखा, तो उसमें सांप के काटने का निशान मिला।

बिस्तर को हटाने पर करैत सांप जाते दिखा। उसे पास के वैद्य के पास ले जाया गया, लेकिन वैद्य कुछ नहीं होने की बात कही, तो घर ले आए। जिसके बाद गुरप्रित की तबीयत बिगड़ने लगी। उसे इलाज के लिए धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। मामला सिसरिंगा के बावनबहरी ​​​​​​​गांव का है।