Home अन्य छत्तीसगढ़ के धमतरी में लड़की के चक्कर में दो युवकों में मारपीट...

छत्तीसगढ़ के धमतरी में लड़की के चक्कर में दो युवकों में मारपीट हो गई

15
0

छत्तीसगढ़ के धमतरी में लड़की के चक्कर में दो युवकों में मारपीट हो गई। इस दौरान एक युवक ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। युवक के जांघ और गले पर चाकू से वार किया। इसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे रायपुर रेफर किया गया है। मामला कुरूद थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, कुरूद के मिरादतार में उर्स (मेला ) चल रहा था। वहां पर कव्वाली का भी आयोजन था। इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। इसमें स्थानीय निवासी टिकेंद्र साहू (18) और रायपुर के मीरादतार निवासी सैय्यद फरजान खान (30) भी शामिल थे।

कव्वाली के दौरान हुई जान-पहचान

कव्वाली कार्यक्रम में दोनों की नजर एक लड़की पर पड़ी। इसके बाद इशारे शुरू हो गए। कव्वाली खत्म होने के बाद सभी लोग लौटने लगे। इस बीच युवती के पास टिकेंद्र साहू पहुंचा और उससे बातचीत करने लगा। उसने अपना मोबाइल नंबर लड़की को दिया।

अभी वे बातें कर ही रहे थे कि इसी बीच फरजान खान भी पहुंच गया। उसने भी युवती से बातचीत शुरू की और अपना मोबाइल नंबर युवती को दिया। यह देखकर टिकेंद्र भड़क गया और उसका फरजान के साथ विवाद होने लगा। बात बढ़ी और मारपीट शुरू हो गई।