Home अन्य रायपुर में सिलसिलेवार तरीके से चोरी करने के मामले में 5 आरोपियों...

रायपुर में सिलसिलेवार तरीके से चोरी करने के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

53
0

रायपुर में सिलसिलेवार तरीके से चोरी करने के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें दो भाई और एक बहन भी है। दोनों भाईयों ने मिलकर एक, दो नहीं बल्कि 7 घरों को टारगेट किया था। वहीं इन वारदात में मिले लाखों के गहनों को यूपी में खपाने का काम उनकी बहन किया करती थी।

आरोपी इतने शातिर थे कि चोरी के बाद अपने मां-बाप के पास उत्तरप्रदेश फरार हो जाते थे। इस मामले को लेकर रायपुर पश्चिम ASP डी.आर.पोर्ते ने बताया कि डीडी नगर में पुलिस को लगातार चोरियों की शिकायत मिल रही थी। पुलिस चोरों की खोजबीन में जुटी थी। तभी कुछ घटनास्थल के आसपास 2 सगे भाई सूरज सिंह और सिद्धार्थ सिंह CCTV में नजर आए।