Home खेल Paris Olympics 2024 में अभिषेक बच्चन को अकेला देख फिर लोगों ने...

Paris Olympics 2024 में अभिषेक बच्चन को अकेला देख फिर लोगों ने पूछे सवाल-ऐश्वर्या कहां हैं?

42
0

मुंबई। फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच कथित तौर पर कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। पिछले कई दिनों से दोनों के तलाक होने की खबरें चल रही हैं। हालांकि इस पर न तो बच्चन फैमिली कुछ रिएक्ट कर रही है। न ही ऐश्वर्या राय। तलाक की खबरों के बीच हाल ही में अभिषेक बच्चन को पेरिस ओलंपिक 2024 का लुत्फ उठाते हुए देखा गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अभिषेक पेरिस ओलंपिक को खूब एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन का साथ नहीं, लोगों को अखरा। फैंस ने दोनों को एक साथ न देखकर नाराजगी जताई। हैरानी दिखाई कि ऐश्वर्या इतने जरूरी कार्यक्रम में उनके साथ क्यों नहीं थीं।अभिषेक बच्चन ने ओलंपिक में तिरंगा लहराते हुए अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर भी शेयर की। उन्होंने लिखा, रिप्रजेंट!! हैशटैग जय हिंद, हैश टैग कम ऑन इंडिया। अभिषेक की इस पोस्ट पर यूजर ने कमेंट किया, ऐश्वर्या कहां हैं? दूसरे यूजर ने लिखा,मुझे उम्मीद है कि आप और ऐश्वर्या मैम के बीच सब कुछ ठीक है। एक यूजर ने पूछा, भाई डिवोर्स पक्का है या रुमर है? प्लीज जरा क्लियरटी दे दो” बता दें, हाल में ऐश्वर्या राय बच्चन बेटी आराध्या के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं थीं। वह बेटी संग न्यूयॉर्क वेकेशन से आई थीं।