Home देश जम्मू-कश्मीर पुलिस ने चार आतंकवादियों के स्कैच जारी किए

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने चार आतंकवादियों के स्कैच जारी किए

44
0

जम्मू । जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कठुआ जिले के ऊंचे इलाकों में स्थित धोकों (मिट्टी के घर) में दिखाई दी चार आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं। पुलिस ने घोषणा की है कि उनके बारे में जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपये (प्रत्येक पर 5 लाख) का नकद इनाम मिलेगा।
कठुआ जिले में 8 जुलाई को मचेदी के घने जंगल में सेना के गश्ती दल पर आतंकवादियों द्वारा घातक लगाकर हमला किया था, जिसमें सेना के एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) सहित पांच सैनिक शहीद हो गए थे।
एक पोस्ट में, जे-के पुलिस ने चार आतंकवादियों के स्केच जारी किए, जिन्हें आखिरी बार जिले के ऊपरी इलाकों में मल्हार, बानी और सोजधर जंगलों के ढोक में देखा गया था। पुलिस ने ऐलान किया है कि कार्रवाई योग्य जानकारी के लिए प्रत्येक आतंकवादी पर 5 लाख का इनाम रखा गया है।