Home अन्य छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक...

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

10
0

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। रात में खाना खाकर अमित कुमार चौहान (37) पत्नी देवांति चौहान के साथ जमीन पर सो रहा था। तभी उसके सिर में दर्द और उल्टी होने लगी।

युवक की तबीयत बिगड़ गई। इसी दौरान उसके घर से सांप बाहर निकलता भी देखा गया। जिसे आशंका जताई जाने लगी कि सांप ने काट लिया है। इसके बाद परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जांच में जुट गई है।

सांप काटने के नहीं मिले निशान

बताया जा रहा है कि अमित कुमार की मौत के बाद पोस्टमार्टम के लिए बाॅडी का निरीक्षण किया गया, लेकिन शरीर में कहीं भी सांप काटने का निशान नहीं मिला। ऐसे में मामला संदिग्ध लगने लगा। फिलहाल, पीएम रिपोर्ट के बाद पुष्टि हो पाएगी कि अमित की मौत किन कारणों से हुई।