Home खेल पाकिस्तान टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम में बड़े बदलाव, वापसी...

पाकिस्तान टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम में बड़े बदलाव, वापसी करने वाले तेज गेंदबाज और बल्लेबाज

31
0

पाकिस्‍तान के खिलाफ 2 टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए बांग्‍लादेश टीम का एलान हो गया है। 16 सदस्यीय टीम में स्टार तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद और अनुभवी कीपर मुशफिकुर रहीम की वापसी हुई है। टेस्‍ट सीरीज की शुरुआत 21 अगस्‍त से होगी। पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा टेस्‍ट 30 अगस्‍त से कराची में शुरू होगा। टेस्‍ट सीरीज के लिए बांग्‍लादेश टीम 12 अगस्‍त को पाकिस्‍तान जाएगी।

टेस्‍ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्‍ट: 21 से 25 अगस्‍त- रावलपिंडी
दूसरा टेस्‍ट: 30 अगस्‍त से 3 सितंबर- कराची

टेस्‍ट सीरीज के लिए बांग्‍लादेश टीम
नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन कुमेर दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, शोरिफुल इस्लाम, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद।

नेशनल सिलेक्‍शन पैनल के अध्यक्ष गाजी अशरफ हुसैन ने कहा, “हमने पांच तेज गेंदबाजों का चयन किया है। तस्कीन अहमद केवल दूसरा टेस्ट खेलेंगे। उन्होंने जून के बाद से किसी टेस्ट में गेंदबाजी नहीं की है।” सिलेक्‍शन पैनल ने शाकिब अल हसन और शोरफुल इस्लाम को टीम में जगह दी है, हालांकि ये दोनों काफी समय से टेस्ट क्रिकेट से दूर हैं। बता दें कि बांग्लादेश ए टीम इस समय पाकिस्तान में एक सीरीज खेल रही है। इसमें 2 चार दिवसीय मैच और 3 एक दिवसीय मैच शामिल हैं।