Home अन्य अंबेडकर अस्पताल और शहर से लगे अभनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इंसेंटिव...

अंबेडकर अस्पताल और शहर से लगे अभनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इंसेंटिव बांटने में धांधली की जांच शुरू हो गई

67
0

अंबेडकर अस्पताल और शहर से लगे अभनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इंसेंटिव बांटने में धांधली की जांच शुरू हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पिछले दो साल के दौरान इन अस्पतालों में बंटे इंसेंटिव के पैसों का परीक्षण शुरू कर दिया है। अभनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से तो कई दस्तावेज और मरीजों की लिस्ट तक जब्त की गई है। अंबेडकर अस्पताल में जहां कुछ बाबूओं और कंप्यूटर ऑपरेटरों को कई डाक्टरों से ज्यादा इंसेंटिव मिल रहा है, वहीं अभनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में केवल तीन डाक्टरों में इंसेंटिव के पैसे बंट रहे हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो दिन पहले अचानक अभनपुर के अस्पताल पहुंचकर जांच की। डाक्टरों और तकनीकी स्टाफ की टीम ने मरीजों के इलाज से जुड़े रिकार्ड जब्त भी किए। अस्पताल का ओपीडी रजिस्टर चेक किया गया। करीब एक महीने का रिकार्ड देखा गया कि ओपीडी में कितने मरीज आ रहे हैं और कितने भर्ती किए जा रहे हैं। मरीजों को कौन-कौन डाक्टर भर्ती कर रहे हैं। उन्हें क्या इलाज उपलब्ध कराया गया है। मरीजों को कितने दिन बाद छुट्‌टी दी जा रही है। कुछ मरीजों के नाम-पते और उनका मोबाइल नंबर भी लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया कि अभी प्रारंभिक जांच की जा रही है। इसके नतीजों के आधार पर जांच आगे बढ़ायी जाएगी।