Home अन्य छत्तीसगढ़ के बालोद में स्वतंत्रता दिवस के दिन युवक की चाकू गोदकर...

छत्तीसगढ़ के बालोद में स्वतंत्रता दिवस के दिन युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी

15
0

छत्तीसगढ़ के बालोद में स्वतंत्रता दिवस के दिन युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान उमेश दुग्गा (28) के रूप में हुई है। युवक भानुप्रतापपुर क्षेत्र के फरसकोट गांव का रहने वाला था। मामले में कोतवाली पुलिस 3 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

युवक भानुप्रतापपुर से बालोद अपने 4 दोस्तों के साथ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर घूमने आया हुआ था। लौटने के दौरान बालोद शहर के कुछ युवकों के साथ विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने उमेश दुग्गा पर चाकू से हमला कर दिया।

युवक ने रास्ते में तोड़ा दम

घटना के बाद घायल उमेश दुग्गा को उसके अन्य साथियों ने बाइक में बैठाकर जिला अस्पताल लाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। लेकिन रास्ते मे ही उमेश ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर 3 युवकों को हिरासत में लिया है।