Home अन्य नगर के सी–सेक्टर स्थित बंग भारती में रक्तदान शिविर का आयोजन किया...

नगर के सी–सेक्टर स्थित बंग भारती में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

65
0

बंडामुंडा| नगर के सी–सेक्टर स्थित बंग भारती में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 20 लोगो ने रक्तदान किया। रेलवे बंडामुंडा क्रू लॉबी के सीसीसीई प्रशांत कुमार बेहरा मुख्य अतिथि थे। उनके साथ दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के केंद्रीय कोषाध्यक्ष रतन पंडा, जराईकेला समिति सदस्य सोमनाथ राहा, सचिन सारंगी एवं उज्जवल भट्टाचार्य अतिथि थे। मुख्य अतिथि बेहरा ने कहा कि युवा वर्ग को यह समझना होगा कि किसी भी खुशी मौके पर फिजूल खर्ची करने की बजाय रक्तदान जैसे समाजहित के कार्य करने चाहिए। रतन पंडा ने कहा कि रक्तदान किसी एक व्यक्ति की जान को तो बचाता ही है बल्कि साथ-साथ में कुछ व्यक्ति के जीवन से जुड़े अन्य परिवारजनों की आशाओं को भी जीवित रखता है। कार्यक्रम में देव कुमार डे, सुल्तान खान, रतिया एक्का, धर्मेंद्र प्रसाद, संजीव खेस आदि उपस्थित थे।