Home अन्य रायगढ़ में बाइक सवार भाई-बहन को स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। हादसे...

रायगढ़ में बाइक सवार भाई-बहन को स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। हादसे में भाई की मौत

16
0

रायगढ़ में बाइक सवार भाई-बहन को स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। हादसे में भाई की मौत हो गई, जबकि बहन की हालत गंभीर है। इसके बाद ड्राइवर थाने के पास ही गाड़ी पार्किंग कर भाग निकला। मृतक निखिल दास की उम्र महज 21 साल है।

वहीं, राजनांदगांव में भी भाई को राखी बांधने जा रहे महिला को ट्रक ने कुचल दिया। इसके ड्राइवर ट्रक समेत फरार हो गया। छत्तीसगढ़ में रक्षाबंधन के दिन दो अलग-अलग परिवारों की खुशियों पल भर में मातम में बदल गई।

रायगढ़ हादसा- स्कॉर्पियों के भी परखच्चे उड़े

जानकारी के मुताबिक, कोरबा के बालको निवासी मयंक दास (14) और उसकी बहन मेधावी दास (11) अपने रिश्ते के भाई के घर बांगो काॅलोनी ठुसेकेला आए थे। सोमवार दोपहर करीब 3 बजे दोनों अपने भाई निखिल दास महंत (21) के साथ बाइक पर सवार होकर खरसिया की ओर जा रहे थे।

इसी दौरान रास्ते में सामने से आ रही स्कॉर्पियो के साथ आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में निखिल दास की मौके पर मौत हो गई। बहन मेधावी गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि मयंक को मामूली चोटें आई हैं। खरसिया एसआई अमरनाथ शुक्ला ने बताया कि, बाइक निखिल ही चला रहा था।

घटना के बाद स्कॉर्पियो ड्राइवर ने खरसिया थाने पहुंचकर गाड़ी खड़ी दी और भाग गया। गाड़ी के नंबर और पूछताछ से पता चला है कि, ड्राइवर का नाम विवेक पटेल है जिसकी उम्र 27 साल है। पुलिस शव का पंचनामा कर घायलों को रायगढ़ अस्पताल ले गई। जहां बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया गया है।

हादसा इतना भीषण था कि, स्कॉर्पियो के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गाड़ी के सामने खून के दाग भी साफ दिख रहे हैं। इससे यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि वाहन की रफ्तार तेज कितनी रही होगी।