Home अन्य सरगुजा जिले में पिता ने टांगिया से हमला कर बेटे की हत्या...

सरगुजा जिले में पिता ने टांगिया से हमला कर बेटे की हत्या कर दी

86
0

सरगुजा जिले में पिता ने टांगिया से हमला कर बेटे की हत्या कर दी। दोनों के बीच विवाद होने पर नशे में धुत पिता ने बेटे के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है। घटना दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम कर्रा की है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम कर्रा के पाटीपारा में सोमवार दोपहर प्रदीप उरांव (30) का पिता नवरंग उरांव से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद से आक्रोशित प्रदीप ने घर से टांगी निकाल लिया। यह देख पिता नवरंग उरांव आक्रोशित हो गया। उसने बेटे से टांगिया छीनकर उस पर ही वार कर दिया।

पुलिस ने पिता को हिरासत में लिया

टांगिया प्रदीप के सिर के पिछले हिस्से में धंस गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पिता घर से भाग गया था। सूचना पर दरिमा थाना प्रभारी मनोज प्रजापति की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने गांव से ही आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने पिता के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज किया है।

परिजनों ने पूछताछ में बताया कि, प्रदीप उरांव कुछ समय से बाहर रहकर काम करता था। करीब एक माह पूर्व वह घर आया था। वापस काम पर नहीं गया था। कामकाज को लेकर पिता-पुत्र में पहले भी विवाद होता था। आज नवरंग उरांव ने विवाद के बाद बेटे पर टांगी से हमला कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।