Home छत्तीसगढ़ नगरीय प्रशासन मंत्री के समक्ष गुखेरा के सरपंच श्री कन्हैया भटपहरी ने...

नगरीय प्रशासन मंत्री के समक्ष गुखेरा के सरपंच श्री कन्हैया भटपहरी ने किया कांग्रेस में प्रवेश

212
0


मंत्री डॉक्टर डहरिया ने गमछा पहनाकर किया स्वागत
’आरंग, 29 अक्टूबर 2020/नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉक्टर शिवकुमार डहरिया के समक्ष आज ग्राम पंचायत गुखेरा के सरपंच श्री कन्हैया भटपहरी ने कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए है।मंत्री डाॅ. डहरिया ने श्री कन्हैया भटपहरी को गमछा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष श्री खिलेश देवांगन वरिष्ठ कांग्रेसी श्री सुनील बांधे, श्री गौरव चंद्राकर सहित श्री तेज लाल पटेल,श्रीमती राजकुमारी, परसकोल के सरपंच श्रीमती कमलेश्वरी जनक साहू, पंच श्री रवि खंडेलवाल उपस्थित थे।
कांग्रेस पार्टी में प्रवेश करने के वाद प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सरपंच श्री कन्हैया भटपहरी ने कहा कि नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया जी कुशल नेतृत्व, सरल, सहज व्यवहार , उनके कार्यशैली को देखते हुए मौ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुआ हूं । डाॅ. शिवकुमार डहरिया जब से आरंग विधानसभा क्षेत्र के विधायक व राज्य सरकार में केबिनेट मंत्री बने है आरंग क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है । मंत्री डाॅं. डहरिया के नेतृत्व में सभी समाजों में आपसी भाईचारे व प्रेम के साथ सभी लोगों को सम्मान मिल रहा है। इसके साथ ही क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में चाहे व सामुदायिक भवन हो आंगनबाड़ी भवन हो सी. सी. रोड निर्माण हो , स्कूल भवन निर्माण हो, धान मण्डी में चबूतरा हो, तालाब गहरीकरण व पिचिंग का कार्य जैसे अनेक विकास कार्य किये जा रहे है वहीं डॉ डहरिया के मिलनसार व्यक्तित्व, विकास के लिए तत्परता और साफ-सुथरी छवि को देखते हुए हम सब लोग कांग्रेस पार्टी में सामिल हुआ हूं।