Home अन्य आमा तालाब रोड में हुई चाकूबाजी

आमा तालाब रोड में हुई चाकूबाजी

16
0

धमतरी: आमा तालाब रोड में चाकूबाजी हुई। बदमाश ने राह चलते युवक को रोका और उससे पैसों की मांग की, नहीं देने पर उसकी जांघ में चाकू से वार कर दिया, जिससे युवक घायल हो गया।

अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार कांकेर जिले के ग्राम हल्बा निवासी दीपक रजक (22) के पिता अरविंद रजक अंबेडकर चौक स्थित चटर्जी अस्पताल में भर्ती है। युवक घर से खाना खाकर अपने पिता को देखने अस्पताल जा रहा था तभी दोपहर 3.30 बजे आमा तालाब रोड शंकर मंदिर के पास एक शरारती युवक ने उसे रोक लिया। उससे पैसों की मांग करने लगा। मोबाइल भी मांगा। युवक के इनकार करने पर युवक ने उस पर चाकू से वार कर दिया।