Home अन्य उदयपुर बिजली विभाग के 11 केवी सप्लाई लाइट में बारिश के दिनों...

उदयपुर बिजली विभाग के 11 केवी सप्लाई लाइट में बारिश के दिनों आए दिन फॉल्ट की समस्या

18
0

उदयपुर”:उदयपुर बिजली विभाग के 11 केवी सप्लाई लाइट में बारिश के दिनों आए दिन फॉल्ट की समस्या होना आम बात हो गई है। वनांचल क्षेत्रों में बारिश के बाद कई प्रजाति के पक्षी जंगल से निकलकर मैदानी इलाकों में खुले आसमान के बीच पेड़ की डंगाल, टहनी, कपड़े सुखाने की रस्सी, मकान की छत इत्यादि जगहों में बैठते है।

 

इसके अलावा बिजली के तार में भी कई प्रजाति के पक्षी बैठते हैं जिसमें अधिकांश पक्षियों की करंट की चपेट में आने से मौत हो जाती है। सरगुजा जिले के उदयपुर ब्लॉक खमरिया फिटर की पलका रूठ में सप्लाई कनेक्शन में एक मैना पक्षी बैठ गई थी लेकिन जिस तार में मैना पक्षी बैठी थी उस तार में अचानक करंट प्रवाहित हो गया जिसके बाद पक्षी जलकर जमीन में गिर गई। बता दें ग्रामीण इलाकों में मैना पक्षी वर्षों पूर्व बहुतायत संख्या में देखी जाती थी कई घरों में लोग इस पक्षी को पाल कर भी रखते थे। लेकिन धीरे-धीरे इस पक्षी की प्रजाति विलुप्त होने लगी है।