Home अन्य बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव...

बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को कोर्ट से राहत नहीं मिली

24
0

बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को कोर्ट से राहत नहीं मिली है। मंगलवार को उनकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंस से हुई।

 

सुनवाई के बाद कोर्ट ने 3 सितंबर तक उनकी रिमांड बढ़ा दी है। सुनवाई के दौरान देवेंद्र के वकील ने कहा कि पुलिस की ओर से अब तक उन्हें एफआईआर की कॉपी तक उपलब्ध नहीं कराई गई है। साथ ही उन्होंने कोर्ट से गुहार लगाई कि पुलिस जल्द से जल्द कोर्ट में चालान पेश करे। इससे पहले 17 अगस्त को देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद उन्हें तीन दिनों की रिमांड पर भेजा था। इसके बाद कोर्ट ने 20 अगस्त को उनकी रिमांड 7 दिन के लिए बढ़ा दी।